मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव




Listen to this article

नवीन चौहान
मशहूर शायर राहत ​इंदौरी का आज अचानक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना से शोक की लहर दौड़ गई। उनके इस तरह से निधन की खबर पर किसी को यकींन नहीं हो रहा है। मशहूर शायर राहत इंदौरी 70 साल के थे। आज ही उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव है। उन्हें इलाज के लिए अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि वह हार्ट पेशेंट थे और निमोनिया की भी शिकायत थी।