किसान नेता गोली लगने के बाद पुलिस को लगाता रहा फोन, देंखे वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान
किसान नेता जतिन चौधरी हमलावरों की गोली लगने से घायल होने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को देने के लिए फोन लगाता रहा। पुलिस का 100 नंबर नहीं लगा तो एसओ को फोन लगाया। एसओ का फोन व्यस्त आया तो खुद ही अस्पताल पहुंच गया। जहां पुलिस ने घायल के बयान दर्ज किए। फिलहाल पथरी पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष जतिन चौधरी ​पुत्र बबित चौधरी निवासी जट बहादरपुर 27 दिसंबर को किसान रैली की तैयारियों में जुटे थे। वह कटारपुर गांव में किसानों के साथ मीटिंग कर रहे थे। मीटिंग करने के बाद वह चौराहे पर अपनी आल्टो कार में भाई के साथ बैठे थे। कटारपुर में मेन सड़क पर आल्टो कार में कंडक्टर सीट पर जतिट था जबकि चालक सीट पर उसका भाई हर्ष चौधरी बैठा था। रात्रि करीब साढ़े आठ बजे चार से पांच लोग अचानक आ गए। सभी ने अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी। बकौल जतिन चौधरी गाड़ी की सीट के नीचे की तरफ झुक गया। भाई हर्ष ने गाड़ी चलाई तो हड़बड़ाहट में वह सड़क किनारे पलट गई। एक गोली खिड़की में लगी, जबकि भाई हर्ष चौधरी बेहोश हो गया। जतिन ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावरों से मुकाबला किया। इस दौरान एक गोली उसकी बाजू में लगी। जतिन ने पुलिस का 100 नंबर डायल किया तो नहीं मिला। एसओ को मोबाइल व्यस्त रहा। वह ​कनखल के जगजीतपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद देर रात्रि जिला चिकित्सालय पहुंच गए। रात्रि में तहरीर दे दी। पुलिस ने कार को घर खड़ा कर दिया है। इस घटनाक्रम के बाद से पीड़ित परिवार पुलिस से इंसाफ की मांग कर रहा है।