न्यूज 127.
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। किसानों को रोकने के लिए महामाया फ्लाईओवर पर बैरिकेडिंग कर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई, लेकिन यहां किसान बैरिकेडिंग तोड़कर आगे की ओर बढ़ रहे हैं।

किसानों को दिल्ली की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी बॉर्डर में मौजूद हैं। किसान प्रदर्शन के चलते दिल्ली- नोएडा बॉर्डर पर यातायात प्रभावित है। किसानों ने एक बार फिर दिल्ली कूच शुरू किया है। अब पुलिस ने दो बैरिकेडिंग के साथ दो क्रेन, एक ट्रक को बीच हाइवे पर खड़ा कर दिया है।
यमुना प्राधिकरण पर धरने पर बैठे हुए किसान संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में महामाया फ्लाईओवर पर इकट्ठा हुए। इस दौरान यमुना प्राधिकरण पर बैठे हुए किसानों से बातचीत की गई लेकिन उन्होंने कहा कि हमारी बात को कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है, इस बार आर पार की लड़ाई होगी और संसद का घेराव करेंगे। किसानों का सबसे बड़ा मुद्दा 10 प्रतिशत प्लॉट और नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत चार गुना मुआवजा की मांग है।