किसान, मजदूर, गरीब व जनसाधारण तक केंद्र और राज्य की योजनाओं को पहुंचाने के लिए करेंगे बड़े स्तर पर काम: शेखर वर्मा




Listen to this article

नवीन चौहान
भाजपा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने कहा कि गरीबों, मजदूरों, किसानों के लिए चलाई जा रही विकास योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का काम करें, ताकि लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा सके। जिससे किसान, मजदूर, गरीब व जनसाधारण वर्ग इन योजनाओं का अधिक लाभ ले सकें। कार्यों में तेजी लाने के लिए सुशील रावत को जिला आईटी प्रभारी नियुक्त किया।
मंगलवार को भाजपा के जिला कार्यालय हरिद्वार पर मंडल सोशल मीडिया की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने सभी सोशल मीडिया प्रभारियों को केंद्र तथा प्रदेश नेतृत्व द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनजन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कहा कि युवाओं को बड़ी संख्या में सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा से जोड़कर हम विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों व दुष्प्रचार को प्रभावी रूप से रोक सकते हैं जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है। जहां हम कम से कम संसाधनों का प्रयोग कर अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात प्रभावी रूप से पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि हम गरीबों, मजदूरों, किसानों के लिए चलाई जा रही विकास योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का काम करें ताकि लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा सके जिससे किसान, मजदूर, गरीब व जनसाधारण वर्ग इन योजनाओं का अधिक लाभ ले सकें। बैठक में प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा एवं जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान अनुमति से जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा द्वारा सुशील रावत को जिला आईटी प्रभारी, विवेक शर्मा एवं प्रदीप सैनी को जिला सोशल मीडिया सहसंयोजक नियुक्त किया गया। बैठक में रंजना चतुर्वेदी महिला मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी गढ़वाल, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा, आरती बहुखंडी, मनोज कुमार, रामकुमार वर्मा, अंकित सैनी, गौरव पुंडीर, विकास भट्ट, अजय कुमार, अमरीश गोयल, शुभम गोयल, प्रणव यादव तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा का स्वागत करते हुए जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा