स्टूडेंटस को ड्रग्स बेचने आयी महिला तस्कर 15 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
स्टूडेंटस को ड्रग्स बेचने आयी एक महिला तस्कर को देहरादून पुलिस ने 15 लाख रूपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला यूपी के देवबंद की रहने वाली है। पुलिस उसके अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए पूछताछ कर रही है।

कोतवाली पटेलनगर पुलिस के मुताबिक क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मण्डी चौक के पास से एक महिला तस्कर जेबा पत्नी स्व. अफसर हुसैन को 50.17 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि उसके पास से बरामद स्मैक को वह देवबंद से देहरादून में सप्लाई के लेकर आयी है। यहां वह इस स्मैक को स्थानीय व्यक्तियों के अलावा कॉलेज के छात्र छात्राओं को सप्लाई करने आयी थी। अभियुक्ता के विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक धनीराम पुरोहित, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल सुमित कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल अरशद अली, कांस्टेबल आबिद अली, महिला कांस्टेबल करिश्मा शामिल रहे।