उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की फाइनेंस कंट्रोलर घोटाले के आरोप में गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की महिला अधिकारी फाइनेंस कंट्रोलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी उत्तरकाशी में दर्ज हुए एक घोटाले के मामले में की गई है। गिरफ्तारी की पुष्टि हरिद्वार पुलिस ने की है।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में तैनात महिला अधिकारी हिमांशी स्नेह के खिलाफ उत्तरकाशी में एक घोटाले का मुकदमा दर्ज है। उस वक्त हिमांशी स्नेह वहां मुख्य कोषाधिकारी के पद पर तैनात थी। वर्तमान में वह हरिद्वार स्थित उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में फाइनेंस कंट्रोलर के पद पर तैनात है।

बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रही उत्तरकाशी पुलिस शनिवार को हरिद्वार पहुंची और हिमांशी स्नेह को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई।उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी सिटी हरिद्वार शेखर सुयाल ने की है।

कनखल थाना प्रभारी का कहना है कि यह गिरफ्तारी उत्तरकाशी में दर्ज पुराने मामले में हुई है। वहीं दूसरी ओर आयोग की फाइनेंस कंट्रोलर की गिरफ्तारी से हड़कंप मचा है।