न्यूज127, देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार कुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए अपने खजाने का मुंह खोल दिया है। इसी के साथ प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने के लिए 170.13 करोड़ की भारी-भरकम वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी। जिसके बाद प्रदेश में गतिमान विकास कार्यो में तेजी आयेगी। तथा अधोसंरचना और जनसुविधाओं को लेकर एक नया अध्याय शुरू होगा।
कुम्भ-2027 के लिए 11 निर्माण कार्यों पर 37.34 करोड़ की मंजूरी
राज्य स्तरीय एम्पावर्ड समिति की सिफारिशों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुम्भ मेला-2027 के 11 नए निर्माण कार्यों को हरी झंडी देते हुए 37.34 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की। यह कदम साफ संकेत देता है कि कुम्भ-2027 को लेकर सरकार किसी भी स्थिति में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती।
फायर सर्विस 79 करोड़ स्वीकृत
15वें वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में अग्निशमन सेवाओं के आधुनिकीकरण हेतु 79 करोड़ की भारी राशि स्वीकृत की। यह निर्णय राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूत करेगा और पर्वतीय क्षेत्रों में त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को नई धार देगा।
सड़कों का विस्तार, पहाड़ को मिलेगा सुगम संपर्क
● पौड़ी जिले के विधानसभा क्षेत्र में सीकू–तिमली मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए — 3.26 करोड़
● प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में
पीपलडाली–म्यूंडा ललवाली मोटर मार्ग के नवनिर्माण के लिए — 1.78 करोड़
इन मंजूरियों से दुर्गम क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी का नया युग शुरू होगा, जिससे स्थानीय जनजीवन और आर्थिक गतिविधियों में बड़ा बदलाव आएगा।
चम्पावत को बड़ी सौगात — टनकपुर में भारी निवेश
मुख्यमंत्री घोषणा के तहत टनकपुर, चम्पावत के किरोड़ा नाले पर 480 मीटर व 120 मीटर स्पान पुल के निर्माण के लिए — 48.38 करोड़ यह पुल न केवल क्षेत्र की भू-आकृति को बदल देगा बल्कि व्यापार, आवाजाही और सुरक्षा के लिहाज से रणनीतिक महत्व का होगा।
टिहरी में सामुदायिक भवन निर्माण को मिली राशि
नई टिहरी स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु अवशेष 36.74 लाख की मंजूरी। पहले से स्वीकृत 55.10 लाख के साथ अब योजना पूर्ण रूप से आगे बढ़ सकेगी।



