सिडकुल की तीन कंपनियों के​ खिलाफ एफआईआर




Listen to this article

नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देश पर सिडकुल स्थित तीन कम्पनियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई है। इन दोनों कंपनियों पर आरोप है कि इन्होंने समय से कोविड 19 पॉजिटिव मिले कर्मचारियों की सूचना नहीं दी। सिडकुल की मैसर्स अरविंद कैमी सिंथेटिक प्रा.लिमिटेड तथा मैसर्स मसकट हैल्थ सीरीस प्रा.लिमिटेड द्वारा सही समय पर कोरोना संक्रमित कर्मचारियों की सूची न दिये जाने तथा मसकट हैल्थ सीरीस द्वारा एक कोरोना पॉजीटिव कर्मचारी की एम्स में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने की सूचना तत्समय न दिये जाने व अन्य कर्मचारियों की सूचना निर्धारित समय पर न दिये जाने पर एफआईआर दर्ज कराई गयी है।
जिलाधिकारी का कहना है कि सिडकुल की अन्य कम्पनियों के द्वारा भी कोरोना एसओपी का उल्लंघन किया जा रहा है। कम्पनियां 10 प्रतिशत जाँच की अनिवार्यता का पालन नहीं कर रही है। ऐसी सभी कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।