सिडकुल की हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के प्रबंधकों पर मुकदमा दर्ज




Listen to this article

नवीन चौहान
सिडकुल की हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के कैंटीन प्रबंधकों पर दूषित भोजन देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। दूषित भोजन खाने से करीब 250 कर्मचारियों की तबीयत खराब हो गई। जिसके चलते सभी को नजदीक के मैट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रबंधन की ओर से 14 मरीजों के शरीर में दूषित भोजन की पुष्टि हुई। जबकि अन्य मरीजों को प्राथमिकी देकर घर भेज दिया गया। लेकिन पूरे प्रकरण में पुलिस जांच में कैंटीन प्रबंधकों की लापरवाही प्रतीत हुई है।
सिडकुल थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि 7 मार्च को हीरो मोटोकॉर्प कंपनी में काम करने वाले करीब 250 लोगों की अचानक तबीयत खराब हो गई। कंपनी प्रबंधकों की ओर से आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां 14 लोगों को भर्ती कर लिया गया। बाकी लोगों को दवाई देकर घर भेज दिया गया। अस्पताल प्रबंधकों ने पुलिस को बताया कि फूड पायजनिंग से सभी की तबीयत खराब हो गई। थाने के उप निरीक्षक दिलवर सिंह कंडारी ने बीमारों के बयान दर्ज किए। जिसके बाद उप निरीक्षक दिलवर सिंह कंडारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।