दो पत्रकार और एक कथित आरटीआई कार्यकर्ता पर रंगदारी का मुकदमा, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, 

हरिद्वार। हरिद्वार के एक बिल्डर से अवैध निर्माण कराने के नाम पर सैटिंग गैटिंग का एक लाख बीस हजार की रकम का सौंदा करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। बिल्डर की तहरीर पर एक पत्रकार व दो अन्य लोगों के नामजद सहित दस अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बिल्डर ने वायस रिकार्डिंग पुलिस को सबूत के तौर पर दी है। मामला कनखल थाना क्षेत्र से जुड़ा है।
कनखल एसओ अनुज सिंह ने बताया कि न्यू हरिद्वार कॉलोनी निवासी संजय सैनी पुत्र रामानंद ने तहरीर दी। तहरीर में बताया कि वह बिल्डिंग निर्माण करने का कार्य करता है। उसकी एक बिल्डिंग नर्सिंग विहार कालोनी जगदीशपुर कनखल में निर्माण कार्य चल रहा है। एचआरडीए से मानचित्र भिन्न होने के चलते विभाग की ओर से 20 अप्रैल 2017 को नोटिस जारी कर दिया गया। जिसके बाद जुर्माने के लिये एचआरडीए में नक्शा जमा करा दिया गया। इसी दौरान 29 नवंबर 2017 को ईशान गोयल पुत्र अजनेश गोयल निवासी सरस्वती पुरम कनखल ने मेरी बिल्डिंग की शिकायत प्राधिकरण से की तथा 29.11.17 से लेकर 8.02.17 तक लगातार अपने साथी सौरभ चौहान पुत्र एसपी चौहान निवासी सरस्वतीपुरम हजारीबाग कनखल के साथ जाकर प्राधिकरण में धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद प्राधिकरण ने 20.12.17 को मेरी बिल्डिंग को सील करने के आदेश जारी कर दिये। जब मैनें इनके बारे जानकारी की तो पता चला कि उक्त लोग पैसा लेने के लिए ऐसा कार्य कर रहे है। जिसके बाद अलग-अलग माध्यमों से उक्त लोगों का बातचीत करने के लिए मुझ पर दवाब आया। 17.12.17 को वादी संजय सैनी ने इशान गोयल को फोन किया तो उसने रामदेव पुलिया पर मिलने का समय दिया। इशान गोयल से मुलाकात करने पर उसने तीन लाख रूपये में सौदा करते हुए कहा कि वह प्राधिकरण में शिकायत बाजी नहीं करेगा। मैनें इशान गोयल को 50 हजार रूपये देने का आश्वासन दिया। जिस पर इशान गोयल ने बताया कि हमारे ग्रुप में 12-13 लड़के है व प्रदीप गर्ग ग्रुप का लीडर है। जिस मीटिंग के बाद इशान गोयल ने कहा कि हमारा गु्रप 50 हजार रूपये में सहमत नहीं है। जिसके बाद इशान गोयल ने प्रार्थी की बिल्डिंग को प्राधिकरण से सील करा दिया। वहीं दूसरी ओर पैसों की डिमांड भी जारी रही। प्रार्थी परेशाने होने के बाद प्रदीप गर्ग से मीटिंग करने के लिए राजी हो गया। इस मीटिंग में बातचीत के आधार पर एक लाख बीस हजार में सहमति बनी। प्रार्थी ने अन्य कई संगीन आरोप भी इशान गोयल और उनके साथियों पर लगाए है। प्रार्थी ने बताया कि उक्त सभी लोग ब्लैकमेलिंग करते है। जिनके साथ कुछ सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल है। इस प्रकरण में कनखल पुलिस ने प्रदीप गर्ग, इशान गोयल व सौरभ चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।