हरिद्वार में दीपावली पर्व पर इन छह स्थानों पर लगी आग




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में दीपावली पर्व पर छह स्थानों पर आग लगी। आग बेहद सामान्य थी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। अग्निशमक विभाग की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।
दीपावली पर्व पर जनता की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज ने व्यापक दिशा निर्देश दिए। अग्निशमन विभाग को अलर्ट रहने के आदेश जारी किए गए। जिसके चलते अग्नि शमन विभाग के छह वाहन विभिन्न भीड़—भाड़ वाले इलाकों में खड़े किए गए। दीपावली पर्व के दिन हरिद्वार के शिवालिक नगर, बहादराबाद, खड़खड़ी,ज्वालापुर, जगजीतपुर गुर्जर बस्ती और सिडकुल की एक इंडस्ट्री की छत पर रखे कबाड़ में आग लगी। आग सामान्य भी। फायर विभाग के पहुंचने से पहले की बुझा ली गई। प्रभारी अग्निशमन द्वितीय शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि हरिद्वार में कोई जनहानि नहीं हुई।