हरकी पैड़ी के पास लगी दुकान में आग, तीन दुकानों में लाखों का नुकसान




Listen to this article

काजल राजपूत की रिपोर्ट
हरिद्वार हरकी पैड़ी के पास अचानक एक दुकान में आग लगने से अफरातफरी मच गई। दुकान में लगी आग बेकाबू हो गई। चंद सेकेंड में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

दुकान में लगी आग ने आसपास की अन्य दुकानों को चपेट में ले लिया। जिसके चलते लाखों का नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है। भीड़ भाड़ वाले इलाके में दमकलकर्मियों को मुसीबत का सामना करके पहुंचना पड़ा। किसी तरह आग को बुझा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई है।