काजल राजपूत की रिपोर्ट
हरिद्वार हरकी पैड़ी के पास अचानक एक दुकान में आग लगने से अफरातफरी मच गई। दुकान में लगी आग बेकाबू हो गई। चंद सेकेंड में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
दुकान में लगी आग ने आसपास की अन्य दुकानों को चपेट में ले लिया। जिसके चलते लाखों का नुकसान होने की संभावना बताई जा रही है। भीड़ भाड़ वाले इलाके में दमकलकर्मियों को मुसीबत का सामना करके पहुंचना पड़ा। किसी तरह आग को बुझा लिया गया है। आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुई है।