पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल का नया प्लान, कांवड़ मेला, चारधाम के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार




Listen to this article

​हरिद्वार से काजल राजपूत की रिपोर्ट.
लोकसभा चुनाव को सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को नई चुनौती मिल गई है। कांवड़ मेला की अप्रत्याशित भीड़ और देश विदेश से हरिद्वार पहुंचने वाले चारधाम यात्रा के आस्थावान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था करनी है। इसके लिए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए खाका तैयार किया है। जनपद में तैनात सभी पुलिस जवानों को कंधे से कंधा मिलाकर सकुशल यात्रा सम्पन्न कराने का आह्वान किया है।

मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जनपद के समस्त कोतवाली व थाना प्रभारियों का मनोबल बढ़ाते हुए नई चुनौतियों से अवगत कराया। उन्होंने क​हा कि हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस की संवेदनशीलता दिखाई देनी चाहिए। किसी को कोई तकलीफ ना हो, इसका बेहद खास ख्याल रखा जाए। पुलिसकर्मियों का व्यवहार नम्र हो और सेवा भावना दिखाई देनी चाहिए। पुलिस डयूटी के दौरान कर्तव्यनिष्ठा की झलक भी दिखाई देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार आने वाले तमाम श्रद्धालु और भक्तगण पुलिस की छवि को म​न मस्तिष्क में लेकर आ जाते है। ऐसे में हरिद्वार पुलिस की भूमिका उल्लेखनीय होनी चाहिए।