सिलेंडर फटने से लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू




Listen to this article

न्यूज 127.
खड़खड़ी में एक परचून की दुकान के ऊपर बने गोदाम में एक छोटा सिलेंडर फटने से आग लग गई। आग लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।


पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं फायर टीम मौके पर गए। यहां रोहतास पुत्र स्वर्गीय चमन लाल निवासी श्मशान घाट रोड खड़खड़ी के परचून की दुकान के ऊपर बने गोदाम में छोटा सिलेंडर फटने से आग लग गई थी, जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है।