विजय सक्सेना.
उत्तराखंड के रूद्रपुर जिले के थाना कुंडा क्षेत्र में एक इनामी बदमाश को पकड़ने गई यूपी के मुरादाबाद जिले की एसओजी टीम पर जानलेवा हमला होने से तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस की टीम ने दबिश के दौरान स्थानीय थाना पुलिस को सूचना नहीं दी थी। दबिश के दौरान पुलिस टीम पर आरोपी पक्ष की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। आरोपी बदमाश 50 हजार का इनामी बताया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर उधमसिंह नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह स्थिति संभाली और घायल पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।