जनरथ और बोलेरो की आमने सामने की टक्कर में Five killed




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी के चित्रकूट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के बगरेही गांव के पास जनरथ और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर में बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 10 घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर डीएम, एसपी भी पहुंच गएह हैं।

हादसे में घायलों को जिला अस्पताल और रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल तीन को प्रयागराज रेफर किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक मध्यप्रदेश के रहरने वाले हैं। बताया जा रहा है कि जनरथ बस चित्रकूट से प्रयागराज जा रही थी।

बताया जा रहा है कि बोलेरो अचानक गलत साइड आ गई, जिससे भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। तीन की मौके पर ही मौत हो गई।