शालीग्राम गंगा घाट पर घुमंतु साधुओं के साथ जरूरतमंदों को वितरण किया भोजन




Listen to this article

हरिद्वार। ‌थानाराम अन्न क्षेत्र के सहयोग से श्री राधाकृष्ण धाम के परमाध्यक्ष एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया। सतपाल ब्रह्मचारी ने शालीग्राम घाट पर घुमंतु साधुओं और जरूरतमंदों को भोजन वितरण कराया। इस दौरान उन्होंने राशन किट भी वितरित की।
श्री राधाकृष्ण धाम आश्रम में रसोई से बड़े स्तर पर भोजन तैयार किया गया। तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने रसोई की व्यवस्था देखकर उसे लॉकडाउन में लगातार सुचारू रखने का आग्रह किया। सतपाल ब्रह्मचारी ने बताया कि अधिकांश वार्ड क्षेत्रों में राशन किट वितरित की जा चुकी है। महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज ने कहा कि अखाड़ा और आश्रम के संतों के सहयोग से जरूरतमंदों की लॉकडाउन में बड़े स्तर पर सेवा की है। ट्रस्ट के महामंत्री मुकुंद हरि ने बताया कि पिछले दो दिन पूर्व 100 रिक्शा चालकों को, सोमवार को कनखल के बैरागी कैंप के पास बजरीवाला बस्ती में राशन किट वितरित की गई। प्रतिदिन की भांति शालीग्राम गंगा घाट पर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को भोजन वि‌तरित किया। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे।