श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने मनाई श्रीदेव सुमन जी की 105वीं जयंती




नवीन चौहान
श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 पीताम्बर प्रसाद ध्यानी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय मुख्यालय में राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुये तथा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुये श्रीदेव सुमन जी की 105वीं जयंती मनायी गयी। जिसमें विश्वविद्यालय के कई अधिकारी एंव कर्मचारी गण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में पहुंचकर श्रीदेव सुमन जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये तथा दीपक प्रज्वालित कर उनको याद एवं नमन किया गया। कुलपति द्वारा श्रीदेव सुमन जी के जीवन के बारे में प्रकाश डालते हेतु विस्तृत रूप से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया गया ।


श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 पीताम्बर प्रसाद ध्यानी द्वारा श्रीदेव सुमन जी की जयंती के पुनीत अवसर पर कई अहम घोषणायें की गयी जिसको अब जल्द ही कार्य परिषद में रखा जायेगा। डा0 ध्यानी ने कहा कि सर्वप्रथम विश्वविद्यालय प्रत्येक वर्ष श्रीदेव सुमन मेमोरियल लैक्चर आयोजित करेगा, विष्वविद्यालय द्वारा श्रीदेव सुमन के व्यक्तिव एवं कृत्यत्व पर षोध करने हेतु छात्रों को प्रेरित करेगा, स्नातक स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को श्रीदेव सुमन गोल्ड मेडिल से सम्मानित किया जायेगा तथा श्रीदेव सुमन जी के व्यक्तित्व एवं कृत्यत्व को स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम पर भी सम्मिलित किया जायेगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 ध्यानी के साथ विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट बनाने का संकल्प लिया गया तथा सभी अधिकारियों द्वारा भी श्रीदेव सुमन जी की मूर्ति पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये गये। इस मौके पर उपकुलसचिव दिनेश चन्द्रा, निजी सचिव कुलपति कुलदीप सिंह नेगी, परीक्षा नियत्रंक डा0 रमेश सिंह चौहान, रविन्द्र कुमार, राज कुमार आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *