संजीव शर्मा
मेरठ। एक महिला ने जिस के लिए अपने पुलिस में तैनात पति को छोड़ दिया वो बेवफा निकला, प्रेमी की हकीकत सामने आने पर महिला बर्दाश्त नहीं कर सकी और खुद को फांसी से लटकाकर सुसाइड कर लिया। यह घटना शहर के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में हुई। पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
यह घटना शनिवार की है। थानाक्षेत्र के रोहटा रोड स्थित सरस्वती विहार में एक महिला का शव कमरे के भीतर पंखे से लटका मिला। महिला का पति यूपी पुलिस में सिपाही है। आरोप है कि महिला ने अपने पति को छोड़ दिया था और अपने प्रेमी के साथ अलग मकान में रह रही थी। महिला का जो प्रेमी है वह भी यूपी पुलिस में सिपाही है, पता ये भी लगा कि सिपाही पहले से ही शादीशुदा है। उसने शादी का आश्वासन देकर अपने दोस्त की ही पत्नी पर डोरे डाले और फिर उसे अपने साथ बहका फुसलाकर ले आया। महिला के सिपाही पति की डयूटी शामली जिले में है वहीं पर उसके सिपाही दोस्त आशीष से उसके संबंध बन गए थे। कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें महिला अंजलि ने प्रेमी को धोखेबाज बताते हुए उसकी बेवफाई से परेशान होकर जान देने की बात कही है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।