न्यूज127, हरिद्वार।
डिजिटल युग में पत्रकारिता की बदलती भूमिका और चुनौतियों के बीच हरिद्वार में शनिवार को डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के गठन की घोषणा की गई। संगठन का उद्देश्य डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों के हितों की रक्षा, जनसरोकारों की प्रभावी पत्रकारिता को बढ़ावा देना और डिजिटल मंचों को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाना है।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि डिजिटल पत्रकारिता आज आम जनता की सबसे तेज और सशक्त आवाज बनकर उभरी है। ऐसे में इस क्षेत्र से जुड़े पत्रकारों का एक संगठित मंच होना समय की आवश्यकता है। एसोसिएशन की अगली बैठक में पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा, जिससे संगठन को औपचारिक रूप से सक्रिय किया जा सके।
वरिष्ठ पत्रकार कुणाल दरगन ने कहा कि वर्तमान समय पूरी तरह डिजिटल मीडिया का है। वेब पोर्टल, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से सूचनाएं तेजी से आम जनता तक पहुंच रही हैं। डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को एक मजबूत मंच पर लाने का प्रयास लंबे समय से किया जा रहा था, जो अब साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि यह एसोसिएशन न केवल पत्रकारों के हितों की सुरक्षा करेगी, बल्कि जनसमस्याओं को भी मजबूती से उठाएगी।
प्रधान टाइम्स के संपादक सचिन शर्मा ने कहा कि डिजिटल मीडिया लगातार सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। हमारा किसी से कोई विरोध या प्रतिस्पर्धा नहीं है, लेकिन डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन इस दिशा में एक ऐतिहासिक और मजबूत कदम है। भविष्य में इसमें केवल सक्रिय और जिम्मेदार डिजिटल पत्रकारों को जोड़ा जाएगा।
बैठक में मौजूद एमएस नवाज, नवीन चौहान, वासू राजपूत, हरि गौतम, वैभव भाटिया, तनवीर अली, अंबरीष कुमार सहित अन्य पत्रकारों ने भी अपने सुझाव रखे और संगठन को मजबूती देने पर जोर दिया। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि डिजिटल मीडिया को भरोसेमंद, जिम्मेदार और जनहितकारी बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
बैठक के अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अगले सप्ताह एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा, जिससे संगठन को एक ठोस संरचना मिल सके और पत्रकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाया जा सके। डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन का गठन निश्चित रूप से हरिद्वार के डिजिटल पत्रकारों को न केवल एक नई पहचान देगा, बल्कि आम जनता की आवाज को और मजबूत करने का काम भी करेगा।



