न्यूज127
पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी देवयानी सिंह से निवेश के नाम पर 47 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर डालनवाला थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
झांसा देकर की ठगी, फर्जी हस्ताक्षरों से बनाई दस्तावेजी साजिश
देवयानी सिंह के अनुसार, पारिश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल और सन्नी अग्रवाल ने उन्हें बड़े मुनाफे का झांसा देकर निवेश के लिए तैयार किया। उन्होंने भरोसे में आकर 47 लाख रुपये दिए, लेकिन न तो उन्हें कोई लाभ मिला और न ही मूलधन की वापसी हुई।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपियों ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर कुछ दस्तावेज तैयार किए हैं, जिससे आशंका है कि उनके खिलाफ भविष्य में किसी बड़ी साजिश को अंजाम दिया जा सकता है।
रकम वापसी के लिए लगातार की गई कोशिशें, लेकिन मिला धोखा
देवयानी सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार अपनी राशि की वापसी के लिए आरोपियों से संपर्क किया, लेकिन हर बार उन्हें टालने की कोशिश की गई। इस धोखाधड़ी के पीछे पूर्व से आपराधिक छवि वाले सन्नी अग्रवाल का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है।
पुलिस जांच में जुटी, नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह
डालनवाला पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी और दस्तावेजों की कूटरचना जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों की पृष्ठभूमि खंगाली जा रही है।
पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बताया कि मेरी पत्नी के साथ 47 लाख की ठगी हुई है। मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। क्षेत्र में होने के कारण अधिक जानकारी नही दे सकता हूं।



