नवीन चौहान
यूनीवर्सिटी आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी रूड़की के नव-निर्मित भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुये पूर्व मा0मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कोर काॅलेज के विश्वविद्यालय में परिणत होने की परिकल्पना की थी, जो आज पूरी हो रही है। इसकी प्रतिष्ठा काफी अच्छी है। अब यहां से तमाम टेक्नोक्रेट तैयार होकर प्रदेश व देश की सेवा करेंगे।
त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वच्छ पर्यावरण का उल्लेख करते हुये कहा कि हमने पूरे प्रदेश में एक लाख पीपल व बट वृक्ष रोपित करने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिये मैं स्वयं एक सप्ताह के लिये पूरे प्रदेश के भ्रमण कार्यक्रम पर जा रहा हूं। उन्होंने रक्तदान, महादान का उल्लेख करते हुये कहा कि इस पुनीत कार्य में सभी लोग बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दें।
डाॅ0 धन सिंह रावत, सहकारिता, उच्च शिक्षा तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कोर का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होेने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि प्रदेश का यह 22वां विश्वविद्यालय बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में पहले हमारा प्रदेश 21वें स्थान पर था, जो आज तीसरे स्थान पर है। अब हमारा प्रयास है कि इसे हम पहले स्थान पर लायेेंगे।
स्वामी यतीश्वरानन्द भाषा, पुनर्गठन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग तथा ग्राम्य विकास मंत्री ने संस्कारों का उल्लेख करते हुये कहा कि संस्कारी व्यक्ति की अपनी अलग पहचान होती है। वह सरलता, ईमानदारी, बोलचाल के ढंग से अपनी अलग ही पहचान रखता है। मुझे आशा है कि यहां से निकला हुआ संस्कारवान छात्र पूरे प्रदेश व देश का नाम रोशन करेगा।
विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर जे0सी0 जैन ने कहा कि हम बहुत समय से सोच रहे थे कि एक विश्वविद्यालय की स्थापना हो, सभी के सहयोग से वह सपना आज पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया को सबसे ज्यादा टेक्नोलाॅजी के ग्रेजुएट देने वाला हमारा देश है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि हम समय के अनुरूप छात्रों को ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने कहा कि हम तथ्य एवं सत्य के बीच में हैं। हमारी कोशश है कि हम आध्यात्म गुण को समझें।
श्रेयांस जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चारू जैन, एक्जीक्यूटिव डायरेटर ने काॅलेज आफ इंजीनियंरिंग रूड़की की अब तक विकास यात्रा पर विस्तृत प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सी0 रविशंकर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस. एवं अन्य को पूर्व मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोराना वाॅरियर के रूप में सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 एस0पी0 गुप्ता ने सभी के सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रदीप बत्रा, रूड़की विधायक, आदेश चौहान, रानीपुर विधायक, जयपाल सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष, सुनीता जैन, वाइस चेयरमैन, यू0सी0 जैन, बी0के0 मिश्रा, एडीएम, डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण, सुश्री अपूर्वा पाण्डे, संयुक्त मजिस्ट्रेट, प्रदीप चौधरी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कही कोर कॉलेज के लिए ये बातें, पढ़िये पूरी खबर

