पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह की आंखे हुई नम, बहादुर बेटियों से मिलकर हुए भावुक




Listen to this article


सुरभि सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिवंगत जनरल बिपिन रावत जी के परिजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने बहादुर पिता की बहादुर बेटियों का ढांढस बंधाया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बेहद भावुक हो गए और बेटियों के साथ उनकी आंखे नम हो गई।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिवंगत जनरल बिपिन रावत जी बेटियों के सिर पर आशीर्वाद स्वरूप हाथ रखा और दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की बात कही। उन्होंने बताया कि बहादुर पिता की बहादुर बेटियों को देखा। ऐसी विकट घड़ी में भी स्वयं को संभालते हुए आगंतुकों को मिलना, उनकी चिंता करते देख अपार गौरव की अनुभूति हुई। बेटियां भारत की श्रेष्ठ शौर्य परंपरा को परिलक्षित करती दिखाई दी।

बताते चले कि त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वयं दो ​बेटियों के पिता होने के साथ ही बेहद संवेदनशील इंसान है। उनका जनरल ​बिपिन रावत से गहरा भावनात्मक लगाव रहा है। जिसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बेहद गहरे सदमे में है। ऐसी परिस्थिति में बेटियों के हृदय के असहनीय पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नही किया जा सकता है। वह महसूस किया जा सकता है।