पूर्व CM डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश




Listen to this article

न्यूज 127.
प्रखर राष्ट्रवादी महान शिक्षाविद एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर वेलकम फॉर्म में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित करके की। इस दौरान उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान अपने संबोधन से उन्होंने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को स्वामी यतीश्वरानंद द्वारा हरिद्वार ग्रामीण के क्षेत्र में कराए गए कार्यों को याद दिलाते हुए सराहना की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि जब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर पहुंचे तो उन्हे वहां की सरकार ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। जेल में उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आज ही के दिन उनके बलिदान का दुखद संदेश देश को मिला था।

कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का यह बलिदान देश कभी भी नहीं भूलेगा। उनके बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया वह पूरी दुनिया ने देखा। पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाई के आगे अपने घुटते टेक दिये। पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमारे जवानों ने आतंकवादियों के टेरर कैम्पों को ध्वस्त करने का काम किया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की कायराना हरकत का भी मुंहतोड़ जवाब दिया। कहा कि ये आज का भारत है, जो जवाब देना जानता है इसीलिए कोई भी गलत फहमी में ना रहे।

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनके द्वारा जो बीज रोपा गया आज वो विशाल वृक्ष बन गया है। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किये वह हमेशा याद रहेंगे। उन्होंने समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया। समाज के हर वर्ग को ऊपर उठाने की दिशा में काम किया। आज हर युवा को उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए, उनके बताए गए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

कार्यक्रम में राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र चौधरी, जिला पंचायत सदस्य अरविंद कुमार, सोमबीर पाल, अंकित कश्यप, मायाराम प्रधान, नरेंद्र प्रधान, मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, नाथीराम सैनी, सुशील पवार, राकेश सैनी, आदि उपस्थित रहे।