पूर्व सीएम हरदा ने डीएम के बहाने सीएम त्रिवेंद्र पर साधा निशाना, डीएम सी रविशंकर का जबाब, देंखे वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जिलाधिकारी सी रविशंकर के बहाने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साध दिया। सियासी अंदाज में त्रिवेंद्र सरकार के सुशासन की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर किया। लेकिन हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अपनी जनप्रिय कार्यशैली के अनुरूप ही अपने अंदाज में जबाब दिया। जिलाधिकारी ने जनता की समस्या का प्राथमिकता से निस्तारण किया।
हरिद्वार के ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी
सी रविशंकर जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए बेहद संजीदगी से कार्य करते है। हरिद्वार जनपद में किसी भी क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल निर्देशित करते है। समस्या के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सीमित वक्त देते है। जिलाधिकारी सी रविशंकर की निष्पक्ष भाव से कार्य संपादित करने की शैली से सभी वाकिफ है। लेकिन शायद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार के कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी सी रविशंकर की ईमानदारी से अनभिज्ञ है। इसीलिए पूर्व मंख्यमंत्री हरीश रावत ने रूड़की के मोहनपुरा में दो तीन मौहल्ले में जलभराव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी के सी रविशंकर को ढाल बनाते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया। हालांकि जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पूर्व सीएम हरीश रावत के रूड़की मोहनपुरा क्षेत्र की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करा दिया गया था। लेकिन हरदा के कमजोर सूचना तंत्र के चलते उनको जानकारी नही हो पाई।


हरदा का सियासी अंदाज
पूर्व सीएम हरीश रावत ने फेसबुक के माध्यम से लिखा कि मैंने 10 दिन पूर्व जिलाधिकारी हरिद्वार से आग्रह किया कि मोहनपुरा रूड़की में दो तीन मोहल्लों के अंदर बुरी तरीके से पानी भरा है। सड़ांध आ रही है। बीमारियां फैलने का डर है। लोग बहुत परेशान है। महिलाओं को घुटने तक कपड़े उठाकर चलना पड़ रहा है। बहुत लज्जाजनक स्थिति है। जिलाधिकारी ने कहा कि मैं पानी के पंप लगवा करके निकासी करवाता हूं।लगता है कि भाजपा शासन में अधिकारियों को यह निर्देश है कि कोई गैर भाजपाई ​यदि कोई अनुरोध करे तो उसको न सुना जाए। आज तक उस क्षेत्र के लोग घुटने—घुटने पानी में रहने के लिए बदबू सूंघने के लिए और बीमारियों से जूझने के लिए मजबूर है। यह है भाजपा


लेकिन सच्चाई यह है कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने जब जिलाधिकारी सी रविशंकर को मोहनपुरा के लोगों की समस्याओं के बारे में बताया​ तो जिलाधिकारी सी रविशंकर ने तत्काल पंप लगवाकर पानी की निकासी कराई और जनता को समस्या से निजात दिला दी थी। लेकिन अपने सियासी बयानों से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को घेरने वाले पूर्व सीएम हरदा को यह नही मालूम कि उत्तराखंड में सी रविशंकर जैसे ईमानदार जिलाधिकारी भी कार्य करते है। जिनका मकसद सिर्फ जन सेवा है। ईमानदार जिलाधिकारियों की निष्ठा जनता के प्रति है। सरकार किसी भी राजनैतिक पार्टी की हो लेकिन कर्तव्यनिष्ठ अफसर अपना कार्य ईमानदारी से ही करते है। पूर्व सीएम साहब आपको भी ईमानदार अफसरों की लिस्ट बनाकर रखनी चाहिए। ईमानदार आईएएस अफसरों से ही सत्ताधारी पार्टी की छवि भी बेहतर बनती है। चाहे सरकार भाजपा की हो या कांग्रेस की। लेकिन आपको तो सियासी बयान छोड़ने है।