Vijay diwas पर पूर्व CM ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित




Listen to this article

नवीन चौहान.
विजय दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कालाढूंगी, हल्द्वानी में पूर्व सैनिक उत्थान संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपने संबोाधन में उन्होंने कहा कि सीमा पर हमारा जवान जब जगता है तब जाकर पूरा देश चैन की नींद सो पाता है। उन्होंने पूर्व सैनिक उत्थान संगठन को इस आयोजन के लिए बधाइयाँ दी। उन्होंने कहा कि हम शहीदों के बलिदानों को भुला नहीं सकते। उनके बलिदान की बदौलत ही हमें आजादी मिली है।