न्यूज 127.
महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भाजपा के पथप्रदर्शक, परम श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को उनके बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

इस अवसर पर डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो पेड़ लगाया था आज वह बड़े वट वृक्ष के रूप में परिवर्तित हो गया है। उसकी छांव में आज पूरा भाजपा परिवार देश की उन्नति के लिए कार्य कर रहा है। समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ा जा रहा है। बतादें आज देशभर में भाजपा के कार्यकर्ता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस मना रहे हैं। 23 जून, 1953 को श्रीनगर की जेल में संदेहात्मक स्थिति में उन्होंने अंतिम सांस ली थी।

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना की, जिसे जनसंघ के नाम से भी जाना जाता है, जिसकी स्थापना 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने प्रमुख राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की राजनीति के जवाब में की थी। इसी संगठन से भाजपा की उत्पत्ति हुई है।
