पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेसकोर्स में स्वच्छता अभियान में किया श्रमदान




Listen to this article

नवीन चौहान.
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार की सुबह रेसकोर्स में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने श्रमदान करते हुए वहां फैले कचरे को एकत्र कर सफाई की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा का एक विशेष पखवाड़ा चलाने का आह्वान किया है। इसके कारण देश में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरुकता भी बढ़ी है। सभी लोग इस स्वच्छता अभियान के तहत स्वस्थ भारत बनाने के अभियान में आगे बढ़कर भागीदारी कर रहे हैं।

इस दौरान अभियान में शामिल लोगों को अपने आसपाल और शहर को स्वच्छ रखने में बढ़चढकर आगे आने की शपथ और संकल्प भी दिलाया गया। इस अभियान में मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी भाग लिया।