पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की पतंजलि में रामदेव और बालकृष्ण से मुलाकात




Listen to this article

नवीन चौहान.
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को पतंजलि पहुंच कर वहां आचार्य बालकृष्ण जी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश के विकास को लेकर चर्चाएं की गई। पूर्व सीएम ने पतंजलि द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों की काफी प्रशंसा की।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हरिद्वार जनपद के दौरे पर हैं. जनपद के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद आचार्य बालकृष्ण जी से मुलाकात करने पतंजलि योगपीठ के फेस वन में पहुंचे. करीब आधे घंटे दोनों की बंद कमरे में बातचीत हुई. कुछ देर बाद बाबा रामदेव भी वहां पहुंचे। उनसे भी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिष्टाचार भेंट की।

हालांकि यह शिष्टाचार मुलाकात है. त्रिवेंद्र सिंह रावत को आचार्य बालकृष्ण जी का विशेष स्नेह मिलता रहा है. इस मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.