बार संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह विक्र की हत्या में पत्नी को उम्र कैद की सजा




योगेश शर्मा.
हरिद्वार। बार संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह विर्क की हत्या करने वाली पत्नी रिचपाल कौर को चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश रितेश कुमार श्रीवास्तव ने आजीवन कारावास एवं 50 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। न्यायालय ने अभियुक्त की भाभी सोनी को साक्ष्य अभाव में दोषमुक्त कर दिया है। हत्या 11/ 12 अप्रैल 2015 की रात को हुई थी और रिपोर्ट अगले दिन 12 अप्रैल 2015 दर्ज कराई गई थी।

शासकीय अधिवक्ता नीरज गुप्ता ने बताया कि 12 अप्रैल 2004 को कश्मीरा सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी सहदेवपुर ने ज्वालापुर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा था कि सुबह करीब 11रू00 बजे शमशेर सिंह ने सूचना दी थी कि उनके पड़ोसी अधिवक्ता सुरेंद्र पाल सिंह विर्क निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर की हत्या उनके घर पर रात के समय कर दी गई है । इस पर कश्मीरा सिंह ने सुभाष नगर आकर देखा तो सुरेंद्र पाल सिंह का शव बिस्तर पर पड़ा था तथा उनके चेहरे एवं छाती पर चोटों के गंभीर निशान थे। जिस पर उन्होंने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सुरेंद्र पाल सिंह विर्क की हत्या करने के संबंध में ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने सुरेंद्र पाल सिंह की पत्नी व उसके मायके वालों पर भाई की हत्या करने का शक भी जाहिर किया था। पुलिस ने जांच के बाद अधिवक्ता की पत्नी रिचपाल कौर एवं उसकी भाभी सोनी के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। मुकदमे में अभियोजन पक्ष की ओर से 12 गवाहों के बयान कराए गए वादी पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह एवं बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने रिचपाल कोर को अपने पति की हत्या करने का दोषी पाया है ।जबकि सोनी को साक्ष्य अभाव में बरी कर दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *