पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया जोशीमठ में भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र का दौरा: VIDEO




Listen to this article

नवीन चौहान.
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्राचीन शहर जोशीमठ में भू-धंसाव और मकानों में आ रही दरारों की स्थिति का जायजा लिया।

उनके साथ भारतवर्ष के प्रसिद्ध भू-वैज्ञानिक प्रो. हरीश चंद्र नैनवाल और डॉ. द्वारिका प्रसाद डोभाल मौजदू रहे।

पूर्व सीएम ने राहत शिविर में प्रभावित परिवारों से विपदा की इस घड़ी में धैर्य रखने का आग्रह किया, उनसे मुलाकात कर उन्होंने उनका दुख-दर्द बांटा।

उन्होंने कहा कि इस विपदा में पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि इस घोर विपदा में हम जोशीमठ की जनता-जनार्दन के साथ खड़े हैं। इस दौरान प्रभावित लोगों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की।

पूर्व सीएम ने भगवान नृसिंह देव से संकट की इस घड़ी में जोशीमठ की रक्षा करने की भी प्रार्थना की।