धर्मनगरी के नशामुक्त बॉयलाज को लागू कराने को पूर्व विधायक ने उठाई मांग




Listen to this article

नवीन चौहान
पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने धर्मनगरी के बॉयलाज को लागू कराने की मांग मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री से की है। कहा कि सभी अखाड़ोंज साधु-संतों धार्मिक, सामाजिक, संस्थाओं से अनुरोध है कि उनके प्रयासों से गंगा की पवित्रता बहाल हुई और तीर्थ की मर्यादा की रक्षा हुई। श्री पंडित मदन मोहन मालवीय और गांधी जी के प्रयासों से हरिद्वार पंचपुरी मद्यनिषेध क्षेत्र घोषित हुआ था। संभवत यह विश्व में अकेला नगर जहा किसी भी प्रकार का नशा करना वर्जित है परंतु वर्तमान सरकार ने नगर निगम की सीमा में शराब के सरकारी ठेके खुलवाकर मालवीय जी के सपनों को तोड़ा है। इससे तीर्थ की मर्यादा कलुषित हुई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को और स्थानीय मंत्री कौशिक को भी इन तथ्यों से अवगत कराते हुए मांग की गई कि सरकार इस आदेश को वापस ले परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। कुंभ का आयोजन हो रहा है और स्नान की तिथियां नजदीक आ रही है। मेरी प्रार्थना है कि यदि आप लोग प्रयास करेंगे की तीर्थ की मर्यादा की रक्षा हो और सरकार इस आदेश को अविलंब वापस ले आप सब लोग प्रभावशाली संगठन है और आपके प्रयासों से यह काम संभव हो सकता है।