पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस




Listen to this article

नवीन चौहान
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार शाम को 84 साल की उम्र में निधन हो गया। प्रणब मुखर्जी पिछले कई दिनों से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे. बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर छा गई। दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। अस्पताल की तरफ से बताया गया था कि फेफड़ों में संक्रमण की वजह से वह सेप्टिक शॉक में थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणव मुखर्जी ने निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज पूरा देश दुखी है। उन्होंने ट्वीट किया, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरा देश शोक में है। उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। वह राजनीतिक स्पेक्ट्रम के पार और समाज के सभी वर्गों द्वारा प्रशंसित थे।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी टवीट कर प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक जताया। अन्य राजनीतिक दलों ने भी प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है।