गर्भवती महिला के साथ मारपीट व पथराव करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार




Listen to this article


दीपक चौहान
गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजेन्द्र मौर्या पुत्र सिया राम मौर्या निवासी – गौजाजाली उत्तर थाना-बनभूलपुरा जिला- नैनीताल ने आरोपी शान उर्फ इमरान उसके पिता व भाई व पत्नी के खिलाफ लाठी डण्डा सरिया से लैस होकर महिलाओं के साथ गाली गलौज व पथराव अभद्रता मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।


उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव मय हमराही उप निरीक्षक संजीत कुमार राठौड मयं कानि0 हरीश रावत व कानि0 मो0 अतहर, कानि0 रिजवान अली मय वाहन सरकारी चालक हेड कानि0 सुखपाल के द्वारा अभियोग उपरोक्त में साक्ष्य संकलन व वादी व मजरूबों के बयान अंकित किये गये एवं विडियो फुटेज के आधार पर नामजद इमरान के अलावा प्रकाश में आये अभियुक्तगण आरोपी इमरान पुत्र अय्यूब खान नि० चौधरी कालोनी गोजाजाली उत्तर वार्ड न0 59 थाना बनभूलपुरा उम्र 36 वर्ष, आरोपी तोसिफ पुत्र सबदर खान नि० इन्द्रानगर पप्पू का बगीचा वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा उम्र 25 वर्ष, आरोपी शान पुत्र कय्यूम खान उर्फ गुड्डू नि० इन्द्रानगर पप्पू का बगीचा वार्ड न0 31 थाना वनभूलपुरा उम्र 19 वर्ष, आरोपी अती मलिक पुत्र मोबीन मतिक नि० इन्द्रानगर मोहम्मदी मस्जिद के पास वार्ड न0 31 थाना वनभूतपुराउम्र 19 वर्ष को बिष्णु बिहार वाली गली से गोल्डन फर्नीचर वाली लाईन थाना-बनभूलपुरा, जिला- नैनीताल
1- थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी

  1. उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव
    3- उप निरीक्षक संजीत कुमार राठौड़
    4- कानि0 हरीश रावत
    5- कानि0 मौ० अतहर,
    8- कानि0 परवेज अली,
    6- कानि0 रिजवान अली,
    7- कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा,