पुलिस का खुलासा:फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार





दीपक चौहान
उधमसिंह नगर पुलिस की टीम ने फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ 01जून 2023 को थाना कुण्डा में बाल विकास परियोजना अधिकारी जसपुर ग्रामीण शोभा जनौटी ने मुकदमा दर्ज ​कराया था।
एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को नन्दा गौरा योजना के तहत 50 हजार रूपए की धनराशि दी जाती है। इस राशि को हासिल करने के लिए सुन्दर सिंह पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम नवलपुर थाना कुण्डा जिला ऊधम सिंह नगर ने फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर उक्त नन्दा गौरा योजना का लाभ लेने का प्रयास किया। विभागीय जाँच के दौरान आय प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया।

उप निरीक्षक होशियार सिंह ने विवेचना के दौरान बाल विकास योजना अधिकारी शोभा जनौटी व तहसीलदार यूसूफ अली तथा राजस्व उप निरीक्षक शिश कुमार से पूछताछ कर बयान अंकित किये। तहसील काशीपुर से व बाल विकास अधिकारी कार्यालय जसपुर ग्रामीण से दस्तावेजी साक्ष्य प्राप्त करने पर अभियुक्त सुन्दर सिंह के द्वारा उसे राज्य सरकार के द्वारा आवंटित आय प्रमाण पत्र संख्या-UK22ES0900388957 में अपनी वार्षिक आय को 84000 रूपये को लैपटॉप व प्रिन्टर के माध्यम से कूटकरण कर 72000 रुपये अंकित करके उस फर्जी आय प्रमाण पत्र को फर्जी व कूटरचित होने पर भी बेईमानी से उक्त योजना का लाभ लेने के लिये षडयन्त्र रचकर मूल दस्तावेज के प्रयोग करने की पुष्टि हुयी जिस अभियोग में धारा 467/468/471 IPC की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त सुन्दर सिंह की गिरफ्तारी कर फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने के सम्बन्ध में पूछा तो बताया कि नन्दा गौरा योजना का लाभ में राज्य सरकार द्वारा जिस व्यक्ति की वार्षिक आय 72000 रुपये तक होती है उसे 50 हजार रुपये मिलते हैं उसने आय प्रमाण पत्र बनाया तो उसकी वार्षिक आय 84000 रुपये आंकी गयी। जिस पर उसके साले शीशपाल के पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम- बाबर खेडा थाना कुण्डा जिला ऊधम सिंह नगर जो ग्राम बाबर खेडा में देव भूमि जन सेवा केन्द्र के नाम से जन सेवा केन्द्र चलाता है। उससे मिलकर एक फर्जी आय प्रमाण पत्र तैयार करवाया। उक्त तथ्यों के आधार पर दिनांक 04/07/2023 को अभियुक्त सुन्दर सिंह व अभियुक्त राजेश कुमार को गिरफ्तार कर उनसे फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने में प्रयुक्त लैपटॉप व प्रिन्टर को कब्जे पुलिस लिया गया है।

बरामदगी-
एक लैपटॉप, एक प्रिन्टर व अन्य दस्तावेजी साक्ष्य



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *