योगेश शर्मा.
धर्मनगरी में चोरी की योजना बनाते हुए दो स्कूटी सवार 04 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण भी बरामद किये हैं।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हरिद्वार शहर में चलाये जा रहे अभियान के मध्यनजर यात्रियों/ श्रद्धालुओं की जेब काटकर चोरी किये जाने जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों/जेबकतरों आदि की चैकिंग करते हुये प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के निर्देशन में कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा घाटों, मन्दिर एवं हरकी पैडी क्षेत्र में प्रतिदिवस चैकिंग की जा रही है।
चौकी टीम खडखडी द्वारा दौराने संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग से दिनांक 31.08.22 खडखडी हिलबाईपास रेलवे स्टेशन तिराहा, निकट हिल बाईपास पुलिया के पास से दो स्कूटी पर सवार 4 अभियुक्तगण (1). नाम बसंत ठाकुर उर्फ गुड्डू पुत्र बालमुकुंद निवासी सागर गुप्ता का मकान, संतोषी माता मंदिर के पास, रामगढ़ खड़खड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष बताया (2). राम दुबे पुत्र शंकरलाल दुबे निवासी इंटर कॉलेज रोड मेडिकल वाली गली हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष बताया (3). नाम विक्की गिरी पुत्र रमेश गिरी निवासी काली मंदिर के पास कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 32 वर्ष (4). श्याम दुबे पुत्र शंकरलाल दुबे निवासी इंटर कॉलेज रोड, मेडिकल वाली गली, हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष को मय ब्लेड कटर सहित गिरफ्तार किया गया।
अभि0 गण से चोरी की योजना के संबंध में पूछताछ की गयी तो बताया कि आजकल हरिद्वार में भागवत कथा का सीजन चल रहा है जिसके चलते भीडभाड का फायदा उठाकर जेब काटकर पैसे कमाते हैं। तथा मिलकर टोली बनाकर चोरी करते है, पहले भी 5-6 बार जेल जा चुके हैं और आज जो हमारे पास से जो ब्लेड कटर मिले हैं, इससे हम लोगों की जेब काटते हैं। आज भी हम यहां पर चोरी करने की योजना बना ही रहे थे, कि पकडे गये हैं । अभि0गण को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम का नाम
उ0नि0 विजेन्द्र सिह कुमांई को0नगर हरिद्वार
का0 85 जितेन्द्र को0नगर हरिद्वार
का0 47 जितेन्द्र को0नगर हरिद्वार
का0 466 राहुल को0नगर हरिद्वार
का0 93 शिवानन्द को0नगर हरिद्वार