पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पेश की आपदा में मानवता की मिसाल




नवीन चौहान.
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दयालु और सरल हृदय व्यक्तित्व के इंसान हैं. पीड़ितों की मदद करना उनका स्वभाव हैं. यही वजह है कि यदि कहीं कोई आपदा आती है तो वह मददगार और हमदर्द बनने के लिए पीड़ितों के पास पहुंच जाते हैं।

ऐसा ही हुआ मालदेवता में। यहां 31 अगस्त पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने शिव जूनियर हाई स्कूल मालदेवता में सरखेत तथा अन्य गाँव के आपदा पीड़ितों के लिए उनके निजी खर्चे से चलाई जा रही रसोई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों का दर्द बाँटते हुए स्वयं उनके साथ भोजन किया।

इस अवसर पर आपदा पीड़ितों ने अपने पुनर्वास के लिए उनसे आग्रह किया जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा ज़िलाधिकारी से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया। आपदा पीड़ितों ने लगातार चल रही इस रसोई के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत को धन्यवाद भी दिया।

त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि हम सभी का कर्तव्य है कि आपदा से प्रभावित और पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि वह सरकार से भी हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *