श्रद्धालुओं के पर्स चोरी करने वाले गिरोह के चार अभियुक्त पकड़े, इनमें एक महिला भी




Listen to this article

नवीन चौहान.
मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर नाई सोता घाट पर भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के पर्स काटकर उनका मोबाइल, नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले जाने की योजना बनाते 4 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, इनमें एक महिला भी शामिल हैंं
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पकड़े गए अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया कि वह पूरे देश में मेलों में घूम-घूम कर चोरी करते रहते हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी विभिन्न राज्यों से की जा रही है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त हरियाणा, पश्चिम बंगाल और जयपुर के रहने वाले हैं। ये सभी बड़े मेलों में घूमकर यात्रियों का सामान चोरी करने का काम करते हैं।