न्यूज 127.
ज्वालापुर क्षेत्र के गांव सराय में सुबह उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक मकान की छत गिरने से एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर मलबे में दबे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।

सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। घायलों के नाम समीर (20 वर्ष), साकिब (19 वर्ष), वाशिफ (17 वर्ष) और शहरीन (45 वर्ष) बताए गए हैं। हादसे के समय ये सभी मकान के अंदर मौजूद थे। बताया जा रहा है कि मकान की छत काफी पुरानी थी।



