चार आईपीएस अफसरों के तबादले, कल्पना बनी डीआईजी पीएसी




Listen to this article

न्यूज 127.
शासन ने चार आईपीएस अफसरों के तबादले किये हैं। यूपी में जिन चार आईपीएस अफसरों के तबादले किये गए हैं उनमें कल्पना सक्सेना को DIG पीएसी सेक्टर मेरठ बनाया गया है। केशव कुमार अपर पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद बनाकर भेजे गए हैं। आकाश कुलहरी डीआईजी रेंज झांसी और विजय सिंह मीणा को एडीजी पीटीसी सीतापुर की जिम्मेदारी दी गई है।