हेतापट्टी लूट व हत्याकांड में शामिल चार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार




Listen to this article

वीके शुक्ला. प्रयागराज के हेतापट्टी लूट व हत्याकांड में शामिल चार बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मुठभेड़ रविवार तड़के नवाबगंज इलाके में पुलिस और एसओजी के साथ हुई। इस दौरान पुलिस टीम की ओर से की गई फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से आभूषण की दुकान से लूटी हुई ज्वेलरी बरामद की है। इनके पास से अवैध असलहे भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक शंकरगढ़ में एक दिन पहले हुई मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के दौरान हेतापट्टी में लूटकांड के बदमाशों के बारे में सुराग लगा। सूचना मिली थी कि बदमाश रेलवे स्टेशन लालगोपालगंज से भोर वाली ट्रेन पकड़ कर लखनऊ की ओर जाने वाले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार बदमाशों को दबोच लिया। इनके कब्जे से दो तमंचा, दो खोखा कारतूस, थरवई में लूटा गया माल, और हत्या में इस्तेमाल किये हथियार बरामद किये। मुठभेड़ में आरोपी धीरेंद्र उर्फ लड्डू एवं कुशलपाल उर्फ कृष्णा के पैर मे गोली लगी है।