नारको​टिक्स सेल प्रभारी बने कुलदीप सिंह, चार दारोगा के तबादले, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार।
धर्मनगरी को अपराध मुक्त बनाने के लिये एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद पुलिस के चार उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है। एसएसपी ने उप निरीक्षक कुलदीप सिंह को नारकोटिक्स सेल का प्रभारी बनाते हुये चुनौतीपूर्ण दा​यित्व दिया है। इससे पूर्व इस पद का कार्यभार निरीक्षक नवीन चंद्र सेमवाल देख रहे थे। नवीन चंद्र सेमवाल ने जनपद में युवाओं को जागरूक करने और नशीले पदार्थो की ब्रिकी पर रोकथाम लगाने का कार्य किया था। लेकिन इसके बावजूद जनपद को मादक पदार्थो की तस्करी से मुक्त करना और शराब को प्रतिबंधित करना एक कठिन कार्य है। निरीक्षक नवीन चंद्र सेमवाल की जगह पर अब इस चुनौतीपूर्ण कार्य को उप निरीक्षक कुलदीप सिंह संभालेंगे। वही रानीपुर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक दिल मोहन बिष्ट को भी खानपुर थाना प्रभारी बनाकर भेजा है। इसके अलावा गैश प्लांट चौकी प्रभारी राकेश कुमार को रानीपुर कोतवाली का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया है। जबकि खानपुर थाना प्रभारी भगवान मेहर को पुलिस कार्यालय में तैनाती दी गई है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि पुलिस को अपनी डयूटी ईमानदारी से करनी चाहिये। चार उप निरीक्षकों के तबादले किये गये है।