गौ मांस के साथ दो गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। गौर संरक्षण स्क्वायड टीम ने दो लोगों को गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रुरता निवारण अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
गौ संरक्षण स्क्वायड टीम के प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र सिंह नेगी को मुखबिर द्वारा कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के गाँव गढ़मीरपुर में गौवंश वध की सूचना मिली। पुलिस टीम ने सूचना पर छापा मारकर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम गुलजार पुत्र अकबर निवासी गढ़मीरपुर थाना रानीपुर, हरिद्वार व धन्नू पुत्र रसीद निवासी ग्राम गढ़मीरपुर थाना रानीपुर बताया। पुलिस ने मौके से आारोपियों के पास से करीब डेढ़ किलो गौमांस, कुल्हाड़ी दो छुरिया 05, तराजू, रस्सी ,पन्नी, 02 मोबाइल फोन व 1530 रुपये बरामद किए। इसके साथ ही पुलिस ने छह गौ वंश को जिंदा बचाया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम की धारा 3, 5, 11 व 3, 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र सिंह नेगी, निरीक्षक नवीन चंद्र सेमवाल, शरद सिंह, कुलदीप सिंह, हे.का. ऋषिपाल सिह, का. सुनील कुमार, प्रेमपाल सिंह, व योगेश शामिल थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *