महंत रूपेंद्र प्रकाश की पहल पर संतों और गरीबों के लिए निशुल्क अस्पताल




Listen to this article

नवीन चौहान
प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के श्रीमहंत रूपेंद्र प्रकाश की पहल पर संतों और गरीब लोगों की सहायतार्थ एक निशुल्क अस्पताल तैयार कराया गया है। जिसका उदघाटन 24 जनवरी को प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम शंकर आश्रम पर होगा। स्वामी रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय के उदघाटन अवसर पर योगगुरू बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, जूनापीठाधीश्वर आचार्य मंडलेश्वर अवधेशानंद ही महाराज सहित तमाम गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहेगी।
शुभारंभ अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता जूनापीठाधीश्वर आचार्य मंडलेश्वर अवधेशानंद करेंगे। जबकि मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर विश्वेश्वरानंद जी महाराज, मुख्य वक्ता डाॅ दिनेश होंगे। जबकि अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर माता मंगला जी व भोले जी महाराज रहेंगे। विशेष आमंत्रित संत विजय कौशल जी महाराज, ब्रहमचारी ब्रहमस्वरूप जी महाराज होंगे। कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिकों, संतों की उपस्थिति रहेगी।