व्यापारियों और शहरवासियों पर दर्ज हुए मुकदमें नहीं हटाए तो कुंभ से पहले होगा आंदोलनः सतपाल ब्रह्चारी





जोगेंद्र मावी
मासूम को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाले गए कैंडल मार्च और आरोपी की गिरफतारी की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर और गंगा स्नान करने पर व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर जनता में आक्रोश है। मुकदमों को वापस लेने के लिए व्यापारी कई बार पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन हटाने के लिए कोई प्रक्रिया न होने पर आक्रोशित पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने शासन को आंदोलन की चेतावनी दी है। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि यदि जल्द ही मुकदमें नहीं हटाए गए तो कुंभ से पहले आंदोलन किया जाएगा।
कुंभ पर्व की स्थिति स्पष्ट नहीं है। व्यापारी कुंभ से बड़ी आस लगाए बैठे हैं। व्यापारी को उम्मीद है कि पिछले डेढ़ साल से बंद पड़े कारोबार में उछाल आएगा और इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। लेकिन जनवरी महीने में कुंभ-2021 का शासनादेश जारी नहीं किया गया। इसी के साथ स्नान पर्वों पर जिला प्रशासन रोक लगाते हुए स्नानार्थियों के लिए शर्ते लगा देते हैं। आहत व्यापारियों ने देश में अच्छा संदेश देने के लिए मकर संक्रांति पर गंगा स्नान कर लिया तो पुलिस प्रशासन ने व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इससे व्यापारियों में गहरा आक्रोश है। इससे पूर्व हरिद्वार की मासूम के हत्यारोपी की गिरफतारी की मांग कर रहे करीब 800 लोगों पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इससे पूर्व सिडकुल में निकाली गई रैली पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और करीब 300 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया हुआ है। शहरवासियों की आवाज को दफन करने के लिए लगातार किए जा रहे मुकदमों को वापस न लेने पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने आक्रोश जताया है। सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी कितने भी आयोजन कर लें, ऋषिकुल मैदान में किसान रैली निकाली। इसके अलावा कितने आयोजन और सभाएं प्रतिदिन हो रही है। लेकिन जिला प्रशासन उन पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। सतपाल ब्रह्मचारी ने चेतावनी दी है यदि सभी बिना किसी शर्त और कार्रवाई के जल्द ही न हटाए तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। आंदोलन की रणनीति जल्द ही तैयार करेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *