लूट की सम्पत्ति और वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद, एक फरार आरोपी की तलाश जारी
पथ प्रवाह, हरिद्वार
थाना कलियर पुलिस ने बदमाशी पर लगाम लगाते हुए हाइवे पर हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश कर चार नकाबपोश बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित विशेष टीम द्वारा की गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि लूट की साजिश पीड़ित का ही दोस्त निकला।
महंगे शौक और बेरोजगारी बनी वारदात की वजह
मुख्य आरोपी अंकुर सैनी ने पूछताछ में बताया कि वह और पीड़ित विशांत सैनी पहले पतंजलि में साथ काम करते थे। नौकरी छूटने और महंगे शौकों के चलते आर्थिक तंगी में फंसे अंकुर ने दोस्त की समृद्धि देखकर लूट की साजिश रची। उसने सुनील कुमार समेत अन्य साथियों को वारदात में शामिल कर मुनाफा कमाने का लालच दिया।
घटना और खुलासा
30 सितंबर को विशांत सैनी अपने दोस्त के साथ ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल से लौट रहा था, तभी रहमतपुर फ्लाईओवर के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर हमला कर सोने की चैन, अंगूठी, 1100 नकद, और ऐप्पल आईफोन 15 लूट लिया।
शिकायत पर थाना कलियर में मामला दर्ज हुआ। एसएसपी डोबाल ने घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से वारदात की परतें खोलीं। जांच में पीड़ित के साथी सुनील की भूमिका संदिग्ध पाई गई।
6 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने निर्माणाधीन छह लेन नहर पटरी के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई सम्पत्ति और वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपी
- अंकुर सैनी, पुत्र राजकुमार, निवासी मेहवडखुर्द, थाना पिरान कलियर, उम्र 24 वर्ष
- कन्हैया सैनी, पुत्र लोकेश सैनी, निवासी मेहवडखुर्द उर्फ नॉगल, उम्र 22 वर्ष
- मनोज कुमार, पुत्र पृथ्वी सिंह, निवासी पिरान कलियर, उम्र 25 वर्ष
- सुनील कुमार, पुत्र गोवर्धन सैनी, निवासी मेहवडखुर्द उर्फ नॉगल, उम्र 38 वर्ष
एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।
बरामदगी
एक सोने की चैन, एक वीवो मोबाइल फोन, 1100 नकद, एक देशी तमंचा 315 बोर
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में वउनि बबलू चौहान, उनि पुष्कर सिंह चौहान, हेकां सोनू कुमार, रबिन्द्र बालियान, जमशेद अली, राहुल चौहान, फुरकान अहमद, जितेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, विजयपाल सिंह, सचिन सिंह और चालक नीरज राणा शामिल रहे। साथ ही एसओजी टीम में हे0का0 चमन सिंह और का0 राहुल नेगी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।