हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सैर करने पहुंचे गजराज, अधिकारियों में मचा हड़कंप: VIDEO




Listen to this article

नवीन चौहान.
कुंभ के दौरान जंगल से हाथी ​निकलकर मेला क्षेत्र में न आ सके इसके लिए वन विभाग ने भले ही खाई खुदवाने की बात कही हो लेकिन बुधवार देर रात एक गजराज अचानक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। देर रात करीब दो बजे पहुंचे हाथी को देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों के होश उड़ गए। अधिकारियों को इसका पता चला तो हड़कंप मच गया। जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने हाथियों के पहुंचने की पुष्टि की
बताया जा रहा है कि हाथी करीब एक घंटे तक रेलवे स्टेशन परिसर में घूमता रहा। सूचना मिलने पर वन ​विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और रेल कर्मचारियों की मदद से हाथी को वापस जंगल की ओर खदेड़ा।