नवीन चौहान.
कुंभ के दौरान जंगल से हाथी निकलकर मेला क्षेत्र में न आ सके इसके लिए वन विभाग ने भले ही खाई खुदवाने की बात कही हो लेकिन बुधवार देर रात एक गजराज अचानक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। देर रात करीब दो बजे पहुंचे हाथी को देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों के होश उड़ गए। अधिकारियों को इसका पता चला तो हड़कंप मच गया। जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने हाथियों के पहुंचने की पुष्टि की
बताया जा रहा है कि हाथी करीब एक घंटे तक रेलवे स्टेशन परिसर में घूमता रहा। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और रेल कर्मचारियों की मदद से हाथी को वापस जंगल की ओर खदेड़ा।
- पूर्व सीएम व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन पर सेवा और आस्था का संगम
- जिला पूर्ति अधिकारी पर गिरी गाज, डीएम ने वेतन रोकने के दिए आदेश
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने थानेदार को किया लाइन हाजिर, पुलिस महकमे में हड़कंप
- एचआरडीए ने 15 बीघा की अवैध कॉलोनी पर चलाया बुलडोजर, भूमाफियाओं में हड़कंप
- एचआरडीए का सुशासन कैंप बना जनता के लिए राहत का केंद्र, 54 मानचित्रों का निस्तारण


