महिला से जबरन सुनसान जगह ले जाकर किया गैंगरेप, तीन के खिलाफ केस




Listen to this article

योगेश शर्मा,
थाना सिडकुल में एक महिला ने तीन युवकों को नामजद करते हुए गैंग रेप करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक महिला का आरोप है कि वह रविवार को औरंगाबाद में एक किसान के बाद में मजदूरी के लिए पहुंची। वहां से करीब तीन बजे वह मजदूरी कर वापस अपने घर की ओर आ रही थी। इस दौरान उसे हजाराग्रंट गांव के पीरू, वाजिद और अब्दुल मिले। उन्होंने भी अपने बाग में आम भरवाने की बात कही। पांच सौ रूपये मजदूरी तय करने के बाद वह उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर जंगल की ओर ले गए।

महिला का आरोप है कि आरोपी उसे सुनसान जगह ले जाने लगे तो उसने विरोध किया लेकिन उन्होंने उसे धमकी देकर जबरन उसके साथ रेप किया। बाद में आरोपी उसे जंगल में ही छोड़कर भाग गए। महिला डैंसो चौक के पास एक किराये के मकान में रहती है।।

सिडकुल थाना पुलिस का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।