होम स्टे में युवती को शराब पिलाकर सामुहिक दुष्कर्म




Listen to this article

नवीन चौहान.
होम स्टे में एक युवती के साथ शराब पिलाकर सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना यूपी में आगरा के ताजनगरी फेस-दो की है।

जानकारी के अनुसार ताज नगरी फेज दो में शनिवार की रात होमस्टे से युवती के चीखने चिल्लाने की आवाजें सुनकर लोगों ने पुलिस को होम स्टे में वारदात की सूचना दी थी। सूचना पर ताजगंज पुलिस मौके पर पहुंची जहां होम स्टे में युवती बदहवास हालत में मिली। वह फूट-फूटकर रो रही थी। उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ गलत काम हुआ है। उसे जबरन शराब पिलाई गई। इसके बाद चार-पांच युवकों ने गलत काम किया।

एसीपी सदर अर्चना सिंह का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बलात्कार और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।