गंगनहर में एक साथ पांच शव मिलने से फैली सनसनी, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर में पांच शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव कहां से आए न तो इसका पता चल पाया है और न ही शवों की शिनाख्त हो पाई है। एक शव महिला का बताया गया है। पुलिस ने शवों को गंगनहर से निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। पुलिस शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को गंगनहर के रेगयूलेटर पुल पर पांच शव उतराते होने की सूचना मिली। एक साथ पांच शवों के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को गंगनहर से बाहर निकाला। जिनमें से एक शव महिला का बताया गया है। किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस का मानना है कि स्नान करते समय कहीं यह लोग गंगा में डूब गए होंगे। शव करीब दस दिन पूराने बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया दिया है। पुलिस शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।